कटिहार लोक सभा सीट से एनसीपी अपना उम्मीदवार उतारेगी : राहत क़ादरी (एनसीपी नेता)


तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार : एनसीपी के राष्ट्रीय युवा नेता राहत कादरी ने कहा है कि जिस प्रकार से कटिहार सांसद तारिक अनवर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार पर आरोप लगाते हुए पार्टी को हाशिए पर लाने की कोशिश करते हुए पार्टी छोड़ी और अब जिस प्रकार से कांग्रेस प्रवक्ता और कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। इससे स्पष्ट है कि तारिक अनवर का बयान बेतुका था और कहीं न कहीं पूर्व में ही बनाई गई रणनीति को सफल करने में लगे थे,जो कांग्रेस के बयान से स्पष्ट कर दिया की एनसीपी प्रमुख राफेल मुद्दे पर पूर्ण रूप से विपक्ष के साथ है एवं महागठबंधन के साथी हैं।



साथ ही साथ एनसीपी नेता राहत कादरी ने कहा कि कटिहार लोकसभा सीट एनसीपी की थी। एनसीपी यहां से लोकसभा मैं अपना उम्मीदवार उतारेगी। राहत कादरी ने शरद पवार पर आस्था जताते हुए कहा कि वह हमारे नेता हैं और रहेंगे। मैं पार्टी का एक मजबूत सिपाही की तरह खड़ा हूं और अगर पार्टी ने मौका दिया तो इस बात से इंकार नहीं कर सकता की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करूंगा। मैं किसी व्यक्ति विशेष के लिए पार्टी को नहीं छोड़ सकता और किसी दबाव के ऊपर भी नहीं झुक सकता हूं।



अंत में कादरी ने कहा कि एनसीपी अब पूरे बिहार के साथ साथ कटिहार में दमखम के साथ आगामी चुनाव की तैयारी करेगी और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। पार्टी का जनाधार है और पार्टी अपने जनाधार के हिसाब से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और संयम बनाए रखने की जरूरत है। अंत में कादरी ने कहा है कि हमारा पिछड़ापन और भी बढ़ जाएगा, जो अभी MP फण्ड जो जनता के लिए खर्च होने थे। उनकी बेतुका इस्तेफ़ा से पिछड़ा हुआ कटिहार का काम रुक जाएगा, इस के जिम्मेदार खुद तारिक़ अनवर है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

गाजियाबाद : बिहारीपूरा में चला सपा का सदस्यता अभियान,टीटू यादव बोले 2022 में बनेगी सपा सरकार

गाजियाबाद : बिहारीपूरा में चला सपा का सदस्यता अभियान,टीटू यादव बोले 2022 में बनेगी सपा सरकार

रिपोर्ट: सलिल यादव   समाजवादी पार्टी में सदस्यता अभियान के तहत विशेष बैठक टीटू यादव …

व्यापारी ही ठोकेगा भाजपाई सत्ताधारियों के ताबूत में आखिरी कील-प्रियांशु गुप्ता

व्यापारी ही ठोकेगा भाजपाई सत्ताधारियों के ताबूत में आखिरी कील: प्रियांशु गुप्ता

रिपोर्ट :सलिल यादव जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान के तहत विशेष बैठक जिलाध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *