रिपोर्ट: सलिल यादव
समाजवादी पार्टी में सदस्यता अभियान के तहत विशेष बैठक टीटू यादव उर्फ़ भीषम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे राहुल यादव उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, विवेक यादव, कालू यादव मौजूद रहे।

टीटू यादव उर्फ़ भीषम विधानसभा नोयडा 61 ने विभिन्न पार्टीयो को छोड़कर सपा पार्टी में शामिल हुए सभी नवजवानों से संवाद कर कहा 2022 में समाजवादी पार्टी की प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में युवाओं का अहम योगदान होगा।

उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राहुल यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने छात्रों व सर्व समाज के लिए सदैव दिल से काम किया है। नौजवान ने समाजवादी पार्टी का दामन थमा। इस मौके पर विवेक यादव श्याम यादव कालू यादव अन्य साथी उपस्थित रहे।