कटिहार : कोढ़ा के मधुरा में मिठाई वितरण कर गांधी जयंती मनाई गई व ग्राम सभा का हुआ आयोजन

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट

कटिहार : कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मधुरा पंचायत के मनरेगा भवन में भी ग्राम सभा का विशेष आयोजन किया गया, जहां उपस्थित जनता को मुखिया प्रतिनिधि ज़ाकिर हुसैन व मधुरा रोजगार सेवक बीरेंद्र बोसाक द्वारा संबोधन कर आमसभा के महत्व को बतलाया गया, जिसमें यह बताया गया कि इस के बाद वार्ड में हुई वार्ड सभा से योजना की सूची इसमें डालना है।



प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन किया जाए। चयनित योजना का ही वर्ष 19-20 में मनरेगा के तहत कार्यान्वयन होगा। उन्होंने आमसभा में योजनाओं को जोड़ना, योजनाओं को हटाना, योजनाओं को परिवर्तित करना, योजनाओं की प्राथमिकता को बदलना मुख्य उद्देश्य बताया। गौरतलब है कि
स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बारे में विशेष चर्चा की गयी।



वहीँ उपस्थित एक वार्ड सदस्य ने बताया कि उनके वार्ड में सभी परिवार ने शौचालय बना लिया है और शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर कर्मचारी के सुस्त रवैया के कारण जियो टैग नहीं किया जा रहा है, जिसमें सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त मौके पर मधुरा सरपंच पति पारस यादव,समिति सदस्य पति शमसुल हक़, वार्ड सदस्य रामचन्द्र ऋषि, दिनेश यादव, शाकिर आलम, सुल्तान आलम, अब्दुर रशीद, मनोज महलदार, पिंटू महलदार, प्रमोद महलदार, रफीक आलम, सईदुर रहमान के साथ-साथ सैकड़ों की संख्यां में ग्रामीण उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *