बरमकेला में जोगी कांग्रेस और बसपा की संयुक्त बैठक सम्पन्न, चुनाव के संदर्भ में बनी रूपरेखा

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

बरमकेला : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बरमकेला इकाई और बहुजन समाज पार्टी की आज 2 अक्टूबर को बरमकेला में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में आगामी चुनाव के संदर्भ में चर्चा परिचर्चा किया गया,इसके अलावा 13 तारीख को बिलासपुर के कार्यक्रम में जाने हेतू भी रूपरेखा तैयार की गई। चर्चा के दौरान वरिष्ठ जोगी कांग्रेसी नेता चिंतामणि पटेल ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रदेश की निकम्मी सरकार को हम सब मिलकर उखाड़ें। युवाओं के भविष्य के लिए इस पंगु सरकार को अब हटाना जरूरी है।



वहीं बसपा के युवा नेता व जिला पंचायत सभापति अरविंद खटकर ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ीहा अस्मिता की लड़ाई लड़ने का वक़्त आ गया है। प्रदेश में आमजनों के कष्टों के निवारण हेतु जोगी कांग्रेस और बसपा को संयुक्त लड़ाई लड़नी होगी ताकि आम जन की समस्याओं का निराकरण हो सके। उक्त बैठक में 13 तारीख को सैकड़ों वाहनों से हज़ारों कार्यकर्ताओ को बिलासपुर ले जाने के विषय मे भी सहमति बनी।



उक्त बैठक से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है वहीं आगामी चुनाव में बरमकेला क्षेत्र से बढ़त दिलाने की भी सभी ने शपथ ली। उक्त बैठक में मुख्य रूप से लेन्ध्रा से वरिष्ठ नेता चिंतामणि पटेल, लोधिया से मुन्ना नायक, करपी से बाबूलाल पटेल, बुदेली से जगदीश नायक, खोरीगांव से युवा हस्ताक्षर सुरेश नायक, बरमकेला से सुभाष नायक, चांटीपाली से मोहन साहू, मारोदरहा से पुरुषोत्तम साहू, विष्णुपली से बाबीनो भोई, दुमाभांठा से कबीर दास महंत, देवगांव से वासुदेव मिरी, संडा से तुलाराम रात्रे को चुनाव संचालन समिति में स्थान दिया गया वहीं कार्यालय प्रभारी के तौर विजय टण्डन को जिम्मेदारी प्रदान की गई इनके अलावा भी बहुत से युवा साथी उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *