आरा में मुसलमानों ने काली पट्टी बांध कर अता की ईद की नमाज़, जानिए

आरा : पूरे देश में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और खुशियों से वाला त्यौहार है। ईद को लेकर बाजारों में चहल पहल देखी गई। वहीँ भोजपुर जिले मे एक जगह ऐसा भी रहा जहां कुछ मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा किया।

उन्होंने कालीपट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की। यह स्थान मौला बाग स्थित बड़ी कर्बला था। यहां के मुसलमानों ने नमाज अदा करते हुए हाथ पर कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। प्रशासन में भी इस बाबत खलबली मच रही। हालाँकि उनकी संख्या काफी कम थी। इधर इस मुद्दे पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान ने कहा कि ईद जैसे महापर्व पर इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। काला बिल्ला लगाकर नमाज पढ़ना अच्छी बात नहीं है। यह अपसगुन है।

यहां के मुसलमानो ने पूरे देश में हो रहे मुस्लिम समुदाय पर हमले के विरोध में ऐसा किया। उनका कहना था कि विश्व भर में हर जगह मुस्लिमों को संदिग्ध निगाह से देखा जाता है। आये दिन उनपर हमले होते रहते है, इसलिए हमने बांह पर काली पट्टी को बांधकर विरोध प्रकट किया। उनका इशारा बीफ, टोपी व दाढ़ी जैसे मुद्दों को उठाकर षड्यंत्र तहत मुसलमानों पर हो रहे हमला को लेकर भी था। उनका कहना था कि जिस तरह मुसलमानों पर हमला किया जा रहा है वह आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि हम लोग अमन चैन चाहते है। हालाँकि विरोध के बावजूद भी उन्होंने नमाज अदा किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *