बेतिया पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा, कई मुकदमें हैं इनपर दर्ज़

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

बेतिया : प0 चंपारण के बेतिया इमली चौक से शनिवार रात्रि में शातिर अपराधी बबलू दुबे हत्या कांड में संलिप्त राणा सिंह के सहित एक और अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। इस कांड की पुष्टि करते हुए बेतिया एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने तत्वरित कार्रवार्इ करते हुए एक टीम का गठन किया।

गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी द्वारा बेतिया इमली चौक से थाना पकड़ी दयाल थरवटिया निवासी राणा प्रताप सिंह उर्फ़ राणा सिंह एवं थाना नोतन निवासी सन्तोष राव पिता दुर्गेंद्र राव को पकड़ा गया। गिरफ्तार राणा प्रताप सिंह द्वारा बेतिया कोर्ट में शातिर अपराधी बबलू दुबे हत्या काण्ड में भी संलिप्तता स्वीकार की गयी है।

गिरफ्तार राणा सिंह की पूर्वी चंपारण एवं प0 चंपारण दोनों जिला में कई काण्ड में संलिप्तता उजागर हुई है। अपने गाँव के 2016 के चुनाव में गोली चला बूथ कैप्चर करने, मुखिया माधव लाल सहनी पर गोली चलाने, सिरहा 147 बन्दूक से 4 व्यक्तियो को मौत के घाट उतारने, पकड़ी दयाल नगर अध्यक्ष मनोज कुमार सहित 3 व्यक्तियो की हत्या मामले, हरसिद्धि में चिरकुट एवं विनय व्यवसाई से 30-30 लाख रंगदारी रुपया मांगने वाला कांड, चोरम पकड़ी दयाल के अरुण केशरी से 10 लाख रूपये रंगदारी मागने वाले काण्ड एवं मोतिहारी के चर्चित घटना टाटा मोटर्स से रंगदारी मांगने एवं बम फोड़ने का आरोपी है। जिसे पुलिस द्वारा टाटा मोटर्स बम काण्ड में जेल भी भेज गया था। कई काण्ड में फरार चल रहा था। इसने सभी काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके पास से एक देशी पिस्टल सहित 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, टेक्निकल सहायक सहित कई उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *