कटिहार में रैन बसेरा पर होम गार्ड और नगर निगम का कब्जा, जिला प्रशासन खामोश

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट

कटिहार : सरकार ने निसहाय, भिक्षुक व रिक्शा चालकों के लिए ठंड से बचाव के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में रैन बसेरा बनाने का प्रावधान किया है। यहां गरीबों के लिए रात्रि विश्राम के साथ भोजन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जानी है, लेकिन कटिहार शहर में सरकार का यह मिशन पूरी तरह से विफल साबित होता दिखाई देता है। शहर में एक मात्र रैन बसेरा सदर अस्पताल परिसर में बनाया गया है, जो अपने उद्देश्य से कोसों दूर भटक रहा है।


इस रैन बसेरा के निचले हॉल में नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था, मगर अब पच्चीस होम गार्ड के रहने का बसेरा बना हुआ है और ऊपर वाले हॉल में नगर निगम के द्वारा कब्जा किया गया है, जो जरूरत के समय खुलता है, फिर हमेशा के लिए ताला लगाकर बन्द कर दिया जाता है। फिर नीचे के एक रूम में नगर निगम का कार्यालय चलता है। वह भी हमेशा बन्द ही नजर आता है। निचले हॉल में महिला वार्ड लिखा हुआ है, मगर उसमें सिर्फ होम गार्ड के पच्चीस जवान रहते हैं, जबकि नवनिर्मित रैन बसेरा में एक सौ लोगों के लिए रात्रि विश्राम करने की क्षमता है। यहां ठहरने वालों के लिए रात्रि भोजन का प्रबंध भी सरकार के स्तर से होना है। नगर निगम की उदासीनता से शहरी क्षेत्र में यह सुविधा अब तक गरीब व निसहाय लोगों को नहीं मिल पा रही है। कड़ाके की ठंडी में गरीबों को फुटपाथ पर ही रात बिताना पड़ता है। स्थानीय एक जानकार ने पत्रकारों को बताया कि शहर में लगभग तीन हजार रिक्शा चालक है। इनमें सौ से अधिक चालक रातें फुटपाथ पर बिताते हैं। कहने के लिए सदर अस्पताल परिसर में रैन बसेरा बनाया गया है, परन्तु इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है।


हवलदार प्रमोद सिंह जो इस रैन बसेरा के इंचार्ज हैं यह बताते हैं कि सरकार होम गार्ड के जवानों के लिए रहने का कोई बन्दोबस्त नहीं कर रही है, जिस कारण होम गार्ड के जवानों को रात्रि विश्राम करने में अधिक समस्या उतपन्न हो रही है। जो जवान इस सदर अस्पताल में ड्यूटी करते हैं, अस्पताल प्रसाशन के जरिये किसी प्रकार के बन्दोबस्त नहीं रहने के कारण होम गार्ड को रैन बसेरा में कब्जा करना मजबूरी बन गई है। फिर ऊपर वाले हॉल में नगर निगम अपना कब्जा किया हुआ है। फिर निचले एक रूम में नगर निगम का कार्यालय चल रहा है। इसका साफ सफाई भी होम गार्ड के जवान के ही जिम्मा पर है। शौचालय, बाथरूम, हॉल की सफाई सब हम लोग ही मिल कर कर रहे हैं। ऐसे में सरकार का प्रोजेक्ट पूरी तरह से नाकाम साबित होता दिखाई पड़ रहा है। आगे इन्होंने यह भी कहा कि सदर अस्पताल प्रसाशन होम गार्ड जवानों के रहने आराम करने का घर उपलब्ध कराएं ताकि रैन बसेरा में निसहाय लोग यहां आकर विश्राम कर सके। सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ हो सके।


आगे जानकार बताते हैं कि कटिहार शहर में सदर अस्पताल परिसर में रैन बसेरा के निर्माण जब से हुआ है तब से ही जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। तीन वर्ष पूर्व सदर अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा रैन बसेरा का निर्माण कराया गया था, ताकि सड़क किनारे और खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। बता दें कि सदर अस्पताल में रैन बसेरा का निर्माण कराने का मुख्य उद्देश्य अस्पताल सहित बस स्टैंड व बाजारों में खुले आसमान में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। लेकिन इसका लाभ नहीं मिलने के कारण रैन बसेरा औचित्यहीन साबित हो रहा है। कई बार रैन बसेरा का संचालन जरुरतमंदों के लिए शुरू कराने को लेकर विभिन्न संगठनों से आवाज भी बुलंद की है। लेकिन इसको लेकर समुचित पहल नहीं होने के कारण खुले आसमान में रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सनद रहे कि रैन बसेरा की लचर हालात को लेकर जब जिला पदाधिकारी पूनम से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह नगर निगम का मामला है, उनसे ही बात कर लीजिए। जब जिला के आला अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया इस लहजे में देंगे तो आगे किया होगा ? इस से अंदाजा लगाया जा सकता है।


फिर जब सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह रैन बसेरा अस्पताल के अंदर का नहीं है, फिर भी हमारी तरफ से खाली करने का आदेश नगर निगम को दे दिया गया है, मगर अब तक क्यों नहीं खाली हुआ है ? यह जाँच का विषय है। आगे राजद पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था की हम घोर निंदा करते हैं। यह रैन बसेरा गरीब मजबूर बेसहारा के लिए बनाया गया था, मगर अफ़सोस कि इस पर नगर निगम और होम गार्ड ने कब्जा किया हुआ है। हम अविलंब जिला प्रशासन से इसे खाली करने की मांग करेंगे। आगे भाजपा नेता सह कटिहार जिला के एम एल सी अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस रैन बसेरा पर जो भी अवैध कब्जा किए हुए हैं यह पूरी तरह से गलत है। यह गरीब निसहाय मजबूर लोगों के लिए बनाया गया है। हम जिला पदाधिकारी से अविलंब खाली करवाने की बात करेंगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *