2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज़ नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

नई दिल्ली : 2019 के चुनावों को लेकर जहाँ कांग्रेस बीजेपी को पटखनी देने की रणनीति बना रही है वहीँ पार्टी के दिग्गज़ नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के एक दिग्गज़ नेता ने ये कहते हुए पार्टी का साथ छोड़ दिया है कि पार्टी अब ‘वरिष्ठ नेताओं’ को भाव नहीं देती। पार्टी के ये दिग्गज नेता पांच बार मेघालय के सीएम रह चुके डोनवा देथवेल्सन लपांग हैं।



मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के पूर्व प्रमुख रहे लपांग ने एआईसीसी पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया। पत्र में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गई हैं।’ इस्तीफे की प्रतियां मीडिया में उपलब्ध हैं। लपांग ने कहा, ‘इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया।’



बता दें कि लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वह 2003,2007 और 2009 में मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए। एआईसीसी के मेघालय के प्रभारी महासचिव लुइजिन्हो फलेरो ने कहा कि वह पिछले तीन साल से लपांग से नहीं मिले हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *