राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर:-संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आये अट्ठाइस वर्षीय युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया ।आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बरहटा गाँव निवासी 28 वर्षीय बंशीधर उपाध्याय को सीने में तेज दर्द होने की शिकायत पर परिजन उसे जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये थे जहां के इमरजेंसी वार्ड में डियूटी दे रहे चिकित्सक डॉक्टर वी0के0चौधरी ने दर्द से तड़पते मरीज को देखा और इलाज के नाम पर एक इंजेक्शन लगाकर परिजनों से यह कहकर चाय पीने चल गए कि थोड़ी देर बाद उसका इलाज ओ0पी0डी0 वार्ड में शुरू करेंगे और इसी दौरान जब डॉक्टर चाय पीने के लिए गए थे ऐसे में मरीज के सीने में पुनः तेज दर्द उभरा और जब तक परिजन डॉक्टर को बुलाकर लाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार डॉक्टर को बताते हुए मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिए जिसकी सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल के साथ डीएम और एसपी भी पहुंचे और मृतक के परिजनों को आवश्यक कानूनी कार्यवाई का भरोसा दिलाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गुस्साए परिजनों को शांत कराया तब जाकर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पुनः बहाल हो सकी ।