राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र के भदेसुवा गाँव से पुलिस ने 1किलो2सौ ग्राम गाँजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया रविवार की देर रात सिसेंडी चौकी इचाँर्ज गोविन्द नारायण पाण्डे ने हेडकास्टेबल गोपाल यादव,धर्मेन्द्र कुमार मौर्या ,विजय शंकर के साथ मुखबिर की सूचना पर भदेसुवा गाँव में छापेमारी कर तस्करी के लिये एक प्लास्टिक की पन्नी में ले जाये जा रहे एक किलो दौ सौ ग्राम गाँजे के साथ तस्कर केशव दत्त द्विवेदी निवासी भदेसुवा को गिरफ्तार किया।पकङे गये तस्कर ने पुछताछ में काफी समय से गाँजा सप्लाई के धंधे में सलिप्त होने की बात कही।तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।