राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ।निगोहाँ थाना क्षेत्र के दखिना टोल प्लाजा के पास रविवार की देर रात लखनऊ से रायबरेली की तरह जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में लगा पानी का टैंकर अचानक ट्राली से छुटकर पीछे आ रही डीसीएम से टकरा गया जिसके बाद डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर -ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें ट्रैक्टर चालक मोनू निवासी सुरतपुर की मौके पर मौत हो गयी ओर ट्राली में सवार मजदूर जागेश्वर ,बहादुर,मुरली निवासी हुल्ली का पुरवा मजरा सेहगों जनपद रायबरेली घायल हो गये वही डीसीएम के अगले हिस्से में बुरी तरह फसे चालक आरिफ व कंडक्टर जावेद निवासी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को एन एच आई की मेटिनेंस टीम ने घंटो की मशक्त के बाद बाहर निकलकर सभी घायलो को इलाज के लिये एनएचआई की एम्बुलेस से बछरावा सीएचसी भेजा।जहाँ डाक्टरो ने घायलो को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही इस दौरान लखनऊ -रायबरेली जाने वाली हाइवे की एक पटरी पर यातायात काफी देर तक ठप रहा दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को पुलिस की मदद से एनएचआई की मेटिनेश टीम ने मौके से हटवाकर यातायात चालू कराया।वही पुलिस ने दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया है।