राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ निगोहां क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव से दवा लेने निकली एक किसान की बेटी बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। परिवारीजनों ने निगोहां थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।वही सोमवार को वह नाटकीय ढंग से वापस लौटी और बताया कि वह अपनी मौसी के घर इमिलिहा खेडा चली गयी थी।
निगोहां के गौतम खेड़ा गांव निवासी किसान की बेटी शनिवार को घर से दवा लेने के लिए सिसेंडी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नही लौटी तो परिवारीजनों ने इधर उधर नाते रिस्तेदारी मे काफी तलाश की पता न चलने पर रविवार को निगोहां थाने पर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं सोमवार को लापता हुई लडकी नाटकीय ढंग से घर वापस लौटी पूँछ तांछ पर बताया कि वह इमालिहा खेडा गांव में मौसी के घर चली गयी थी। एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि किशोरी घर वापस आ गयी है वह अपनी मौसी के घर मे थी।