रिपोर्ट – वागीश कुमार
सुल्तानपुर – लंभुआ के बरनवाल संयुक्त टीम ने श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडिल मार्च निकाल शोक सभा का आयोजन किया एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फुका।उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रवासी गण , व्यापारीगण और सबसे बड़ी बात मुसलमानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जुलूस दियरा रोड से शुरू होकर राम मंदिर ,ब्लॉक लंभुआ ,तहसील, चौकिया रोड होते हुए लम्भुआ कोतवाली पर समाप्त हुआ। कस्बा सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ,पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी एवं व्यापारी नेता राजकुमार अग्रहरि,बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश बरनवाल आदि ने सैनिको के सम्मान में सभा को संबोधित कर दो मिनट का मौन रखा और पाकिस्तान विरोधी नारे लाये। पूरे कार्यक्रम का संचालन गुड्डू बरनवाल ने किया। राम प्रदोष बरनवाल,राम शिरोमणि बरनवाल,शोभनाथ बरनवाल,सुशील बरनवाल,राम चंदर अग्रहरि,कृष्ण कुमार बरनवाल,संतलाल मोदनवाल,आलोक बरनवाल,दिलीप अग्रहरि,सादाब अंसारी समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे।