राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरौली मोङ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार जीजा की मौत हो गयी और साला व साथी घायल हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी भेजने के साथ ही मृतक का शव उठाने का प्रयास किया तो परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हगांमा करने लगे किसी तरह परिजनो को समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
जानकारी के अनुसार नगराम के तमोरिया निवासी सन्तोष सिहं(48वर्ष) सोमवार की सुबह बाइक एचआर39बी4662 से अपने साले विजेन्द्र प्रताप सिहं निवासी नटकुर थाना सरोजनीनगर व प्रमोद कुमार निवासी पचौरी के साथ मोहनलालगंज जा रहे थे।तीनो बाइक से जैसे ही अतरौली मोङ के पास पहुँचे ही थे की गोसाईगंज की तरफ से आ रही ईट-भट्ठे की अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली यूपी 32एएन के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सभी विजेन्द्र व प्रमोद छिटककर दूर जा गिरे ओर बाइक चला रहे सन्तोष की मौके पर मौत हो गयी।सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुँची सौ नम्बर पुलिस घायल विजेन्द्र व प्रमोद को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।वही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को उठाकर भेजने का प्रयास किया तो मौके पर पहुँचे परिजन समय रहते इलाज ना मिलने के चलते मौत व पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे।मौके पर पहुँचे इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने समझा बुझाकर परिजनो को शांत कराकर शव को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा लेकिन आक्रोशित परिजनो ने दोबारा गोसाईगंज रेलवे क्रासिगं पर एम्बुलेंस को रोककर मुआवजे की माँग कर हगांमा करने के साथ एसडीएम को मौके पर बुलाने पर अङ गये।मौके पर पहुँचे तहसीलदार उमेश कुमार सिहं ने किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन परिजनो को दिया जिसके वाद आक्रोशित परिजन शांत हुये ओर पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया मृतक के बेटे की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक किशोर निवासी पचौरी व शिव ब्रिक फील्ड के मालिक अरविन्द जायसवाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।