चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार महिला थानाध्यक्ष द्वारा लगातार पति-पत्नी के टूटते रिश्तों को पुनः एक मजबूत कड़ी के रूप में जोड़ने का भी सफल प्रयास किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 21फरवरी को महिला थानाध्यक्ष प्रमिला यादव द्वारा मिडियेशन सेन्टर महिला थाना में तीन पति-पत्नी के ऐसे जोडों को मिलाया गया जो किन्ही परिस्थितिवश या आपसी गलतफहमी की वजह से एक दूसरे से दूर हो गये थे । इस कड़ी में आवेदिका:-
*1.* प्रथम पक्षः- कंचन माला पुत्री उमाशंकर निवासी फत्तेपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली का विवाह द्वितीय पक्ष:- सुरेश पुत्र हरिदास निवासी सलेमपुर चहनियां जनपद चन्दौली ।
*2.* प्रथम पक्षः- संगीता पुत्री श्रीराम निवासी नौदर थाना बलुआ जनपद चन्दौली ,का विवाह द्वितीय पक्ष:- दयाराम राजभर पुत्र वसन्त राजभर निवासी नरायणपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
*3* प्रथम पक्षः-पूजा देवी पुत्री रामकिशुन चौहान निवासी ककरती कला थाना अलीनगर जनपद चन्दौली का विवाह द्वितीय पक्षः- दुर्गेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी पचवनिया थाना चकिया जनपद चन्दौली।
को महिला थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर एक साथ बैठाकर कुछ सम्भ्रान्त लोगों के बीच जीवन सम्बन्धी मूल्यों के प्रति रिश्तों की अहमियत का पाठ पढ़ाया गया जिसके उपरांत पति और उसके परिवारजनों ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए जीवन में ऐसी गलती दुबारा ना करने की सौगन्ध खाकर एक दूसरे को माफ करते हुए पुनः अपने जीवन को एक दूसरे के साथ शान्तिपूर्वक बीताने को राजी हुए दोनों परिवारों के साथ ही उपस्थित सभी ने पुलिस को इस मार्गदर्शन एवं परिवार को टूटने से बचाने के लिए किए गए इस अतिसराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से शुक्रिया तथा धन्यवाद दिया।