- सूरजपाल यादव की रिपोर्ट
मुंबई । मुंबई के कांदीवली स्थित ठाकुर कालेज आफ साइंस एण्ड कामर्स में २१ फरवरी को मुंबई के करीब २० कालेजों के १०५ छात्र/छात्राओं ने इस अनौपचारिक परीक्षा ( प्रश्नोत्तरी ) हिस्सा लिया था जिसमें भवन्स कॉलेज ( अंधेरी ) की छात्रा पारुल सभाजीत यादव ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुये प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया । बतादें कि पारुल के प्रथम पुरस्कार पाने पर जहाँ भवन्स कालेज के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में खुशी वहीं यादव समाज के लोगों द्वारा बधाइयां मिल रही है खासकर उत्तर यादव युवा संघ के पदाधिकारियों ने फोन के माध्यम से पारुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दे रहे हैं । उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव ने पारुल का हौसला बढाते हुये कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही उच्च शिक्षा की कंपटेटिव परीक्षाओं में जाने के लिये बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है , इस पुरस्कार से पारुल ने अपने कॉलेज व अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि पूरे यादव समाज का नाम रोशन किया है समाज को पारुल पर गर्व है ।