लखनऊ : पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क है और देश भर में चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में अब यूपी के देवबंद से कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जैश ए मोहम्मद का आतंकी शाहनवाज अहमद तेली भी शामिल है, जो कि कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि शाहनवाज अहमद का काम नए आतंकियों की भर्ती कराना था. वह पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक्टिव था। इस मसले पर यूपी एटीएस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें इस पूरे मॉड्यूल का खुलासा किया जाएगा। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। ये हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने किया था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हुए थे। जिस आतंकी ने हमला किया वह जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला आदिल अहमद डार था।
आपको बता दें कि यूपी एटीएस इससे पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले यूपी एटीएस ने ISIS के तर्ज पर बनाए जा रहे मॉड्यूल का भांडा फोड़ किया था।