गोंडा : यूपी के जनपद गोंडा से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। यहाँ महज़ सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में गला रेतकर दो युवको की हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, नगर क्षेत्र के दयानंदनगर के रहने वाले शिवम और शिवेस नामक दो युवक शादी समारोह से वापस घर जाते समय सिविल लाइंस पुलिस चौकी इलाके के गायत्रीपुरम चौराहे पर खड़े थे। तभी वहां खड़े कुछ लोगों से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान वहां खड़े अज्ञात लोगों ने शिवम व शिवेश की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। एसपी आरपी सिंह खुद पूरी टीम के आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है। मौके पर ऐतिहातन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।