घोरावल व नगवां ब्लॉक की महिलाओं ने देखी दुद्धी में समूह संगठन एंव जैविक खेती

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

अमित गुप्त की रिपोर्ट

दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल संघ का कार्यालय, बैठक प्रक्रिया तथा समूह के सदस्यों के द्वारा किए जा रहे जैविक खेती, श्रीविधि की उन्नत खेती आदि को देखने एवं सीखने के उद्देश्य से उपायुक्त स्वतः रोजगार  करुणापति मिश्र के निर्देशन में ब्लॉक नगवां एवं घोरावल से 30 महिलाओं का जत्था बीएमएम मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में रिजर्व गाड़ी से दुद्धि ब्लॉक पहुँची।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक कार्यालय का भ्रमण की जहाँ ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने ब्लॉक में समूह महिलाओं के लिए संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। महिलाओं ने यह समझने की कोशिश की कि किस तरह से महिलाएं समूह से जुड़कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। महिलाओं के हर जिज्ञासा का समुचित जानकारी दिया गया। उसके बाद सभी महिलाओं को नारीविकास प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ कार्यालय रजखड़ ले जाया गया जहाँ संकुल संघ की सचिव प्रमिला देवी ने संकुल संघ की बैठक प्रक्रिया, कार्ययोजना एवं महिलाओं के द्वारा समूह के माध्यम से किए जा रहे गतिविधियों जैसे स्कूली छात्रों का ड्रेस सिलाई, वितरण, स्वेटर वितरण, सोलर शॉप आदि के बारे में जानकारी दी। संकुल संघ का लेखापापाल अंजनी कुमार ने  समस्त लेखावही एवं उसके महत्व को बताया। यहॉ से महिलाओं को हिम्मत प्रेरणा महिला ग्रामसंगठन कार्यालय मझौली ले जाया गया जहाँ ग्रामसंगठन की महिला सुनीता देवी ने ग्रामसंगठन की बैठक प्रक्रिया, कार्ययोजना के बारे मे विस्तार से बताई। श्रीविधि से गेहूँ की खेती, जैविक सब्जी की खेती देखने के लिए उषा देवी के खेत पर ले जाया गया जहाँ उषा देवी न महिलाओं को श्रीविधि एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। एलएच पीआरपी उपेन्द्र कुमार ने श्रीविधि एवं जैविक खेती, जैविक खाद के बारे में महिलाओं को तकनीकी जानकारी दिए।

बीडीओ रमाकांत सिंह ने शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम का मुआयना कर महिलाओं का हौशलावर्धन किये। श्रीविधि से किये गए गेहूँ की खेती का भी अवलोकन कर महिला किसान एवं कृषि सखी के कार्यों की सराहना कर उत्साहवर्धन किये। उन्होंने कहा कि हर किसान को श्रीविधि एवं जैविक खेती को अपनाना चाहिए । इससे किसान अधिक ऊपज प्राप्त समृद्ध होंगे। महिला किसानों के द्वारा इस मुहिम  से जुड़कर कृषि के उन्नत तरीको को आगे बढ़ाना क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। बीएमएम मृतुन्जय कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने समूह की महिलाओं के द्वारा समूह से जुड़कर लाभ लेने की प्रक्रिया को  विस्तार से बताया एवं भ्रमण पर आये महिलाओं का उत्साहवर्धन किये। भ्रमण पर आयी हर महिला अपने अपने गॉव में समूह सखी का कार्य करती है उन्होंने जाते समय कही कि आज जो हमलोगों ने दुद्धि में समूह की महिलाओं को विकास करते देखी है वह हमलोगों को अपने अपने गॉव की महिलाओं के बीच करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए बहुत ही बड़ा ज्ञान का स्रोत के रूप में कार्य करेगा। यहीं से सभी महिलाओं को अपने अपने ब्लॉक के लिए विदा कर दिया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *