कर्त्तव्य की राह पर एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर ने खायी गम्भीर चोट

वाराणसी कुम्भ मेले में तैनात एन.डी.आर.एफ की 12 टीमों के 500 से अधिक रेस्कुएर्स पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं | कुम्भ के दौरान पूरी सतर्कता के साथ एन.डी.आर.एफ के जवानों ने स्नान के समय कहीं डूबते हुए श्रद्धालुओं को बचाया, कहीं बेहोश होकर गिरने वाले श्रद्धालुओं को आकस्मिक उपचार देकर उनके जीवन की रक्षा की तो कहीं सी.पी.आर. देकर मौत के मुंह से श्रद्धालुओं के प्राणों को खींच लाये | दिन-रात भयंकर मौसम की मार को झेलते हुए एन.डी.आर.एफ के जवानों जिस कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता से कुम्भ में आपदा प्रबंधन का कार्य किया है वह अत्यंत ही सराहनीय है | मेला प्रशासन, तैनात अन्य बल और एन.डी.आर.एफ के द्वारा डी गयीं सेवाओं का ही परिणाम है कि भव्य कुम्भ को सुरक्षित कुम्भ बनाया जा सका और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प “कुम्भ में शून्य जनहानि” को साकार किया जा सका |

दिनांक 19 फरवरी को कुम्भ, प्रयागराज सेक्टर 20 के सोमेश्वर घात पर तैनात एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर राजेंद्र गौतम ने ड्यूटी के दौरान जब स्नान करते हुए एक बूढ़े व्यक्ति को डूबते देखा तो उन्होंने उस श्रद्धालु की जान बचाने के लिए तुरंत नदी में छलांग लगा दी | दुर्भाग्यवश उनकी पीठ का हिस्सा  नदी के अन्दर पड़ी किसी सख्त वस्तु से टकरा गया | टक्कर इतनी तेज़ थी कि वे तुरंत बेहोश  हो गए | तत्पश्चात साथी एन.डी.आर.एफ रेस्कुएर उन्हें तुरंत सेंट्रल हॉस्पिटल, कुम्भ मेला में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें स्वरुप रानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ जाँच के बाद पता लगा कि उनके रीध्की हड्डी तीन जगह से टूट गयी है जिससे उनके कमर के निचले हिस्से में कोई भी संवेदना महसूस नहीं हो रही है | जिला चिकित्सालय ने अग्रिम उपचार हेतु राजेंद्र गौतम को सफ़दरजंग हॉस्पिटल नयी दिल्ली भेजने का सुझाव दिया |

त्वरित कार्यवाही करते हुए राजेंद्र गौतम को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से  एयर एम्बुलेंस के मध्यम से उसी दिन सफ़दरजंग हॉस्पिटल नयी दिल्ली भेज दिया गया | ऎसी विकत परिस्थितियों में कुम्भ मेले में एयर एम्बुलेंस सेवा ने निश्चित रूप से जीवनदायी सेवा के रूप में कार्य किया है जिससे जल्द से जल्द मरीज को दिल्ली हॉस्पिटल में भर्तीकराया जा सका |

वर्त्तमान में एन.डी.आर.एफ रेस्कुएर राजेंद्र गौतम का इलाज़ नयी दिल्ली में चल रहा है जहाँ उसे जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए हम सभी की दुआओं की आवश्यकता है | इस अवसर पर कुम्भ मेला में उपस्थित एन.डी.आर.एफ के कमांडेंट श्री कौशलेश राय ने सभी जनसामान्य से अपील कि ऐसी दुःख की घड़ी में कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालू एन.डी.आर.एफ के इस रेस्कुएर की कुशलता के लिए अपने घरों में एक दिया प्रार्थना का जरूर जलाएं जिससे यह रेस्कुएर पुनः स्वस्थ होकर मानव सेवा में अपन योगदान दे सके |

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *