वी.पी यादव की रिपोर्ट
वाराणसी सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी डीजल रेल इंजन कारखाना महिला कल्याण संगठन द्वारा स्थानीय अधिकारी क्लब में पेंटिंग प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गोयल, महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न पेंटिंग/क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके पूर्व महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल ने उक्त प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । प्रदर्शनी का अवलोकन के उपरान्त श्रीमती गोयल ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर डीरेका महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्यागणों सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, अधिकारी बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे ।