सन्दीप पाण्डेय की रिपोर्ट :
सिद्धार्थनगर : स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सकतपुर स्थित श्री संकटेश्वरनाथ मन्दिर पर पूर्व की भांति इस वर्ष शुक्रवार से श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ कलश यात्रा, वरूण पूजन के साथ भक्तिमय वातावरण में शुरू हुआ। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने मन्दिर का विद्युतीकरण एवं 200 मीटर इण्टरलाकिंग रोड का लोकार्पण किया तथा 108 निशुल्क गैस सिलेण्डर एव गैस चूल्हा का वितरण किया।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष श्री संकटेश्वरनाथ मन्दिर पर पूर्व से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक स्व. स्वयंबर चैधरी आयोजित करते थे। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके बडे सुपुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता राम कृपाल चैधरी इसे आयोजित कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद डुमरियगंज जगदम्बिकापाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित के लिए किसान सम्मान निधि योजना लेकर आयी है। आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर मैदान से बटन दबाकर योजना का शुभारम्भ करेंगे। जिसके तहत जिले के एक लाख पचास हजार किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त दो हजार रूपया पहुंच जाएगा। शेष पंजीकृत किसानों के खाते में पैसा जल्द भेजा जाएगा। कोई भी पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जो किसान अभी इस योजना में पंजीकरण नहीं कराए हैं। वह अपना पंजीकरण करा लें। इसी क्रम में राम कृपाल चैधरी ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को मण्डप प्रवेश वेदी रचना एवं रामलीला मंचन, 24 फरवरी को अरणी मंथन (अग्नि भगवान का प्रज्जवलित होना), प्रत्येक दिवस एक से चार बजे तक आचार्य लक्ष्मण जी महाराज का संगीतमयी प्रवच होगा। इसके साथ ही प्रतिदिन पूजन व रूद्राभिषेक का कार्यक्रम व प्रत्येक सायंकाल में भण्डारा होगा। दिनांक चार मार्च दिन सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्णाहुति, संत सम्मेलन, मेला का आयोजन होगा तथा इसी दिन दो बजे से हरि इच्छा तक विशाल भण्डारा चलता रहेगा।
यहां प्रत्येक दिन निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा अच्छे चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फार्म भी लोगों का भरा जाएगा। इस अवसर पर जि.प.स. सुजाता सिंह के पति व प्रतिनिधि ज्ञान सिंह, राजमणि पाण्डेय, पूर्व प्रधान इटवा माधव यादव, भाजपा नेता हरि यादव, राजा शोहरतगढ़ योगेन्द्र प्रताप सिंह, शिवकुमार वर्मा, रामानन्द मिश्र, रामबरन, रामशबद, ओम प्रकाश पाण्डेय, सतीश, रामनिवास उपाध्याय, कृण्ण मुरारी दूबे, पंकज सिंह, पप्पू सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, डा. लवकुश मिश्रा, सुमिरन चैधरी, धर्मजीत यादव, धर्मराज गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।