सन्दीप पाण्डेय की रिपोर्ट :
सिद्धार्थ नगर : स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेन्दुरी निवासी एक महिला के ऊपर गुरूवार अपराह्न आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। महिला खेत में लाही काट रही थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दुरी निवासी लगभग 40 वर्षीय महिला मंगला देवी पत्नी अशोक गुरूवार को खेत में लाही काट रही थी। अपराह्न ढ़ाई बजे के लगभग आकाश में छिटपुट बादल उठे। हल्की बूंदाबादी और तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गयी। जिससे महिला की मौके पर मौत होगी। दूसरे खेत में काम कर रहे लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला का शरीर बुरी तरह से झुलग गया था। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गयी।
बताया जाता है कि महिला के पति की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर कर्तव्यनिष्ठ व तहसील के लोकप्रिय अधिकारी तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ पहुंच। साथ में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिकापाल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मृतका के लाश को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। उसके लडके को पांच लाख रू. आपदा निधि से शीघ्र दिया जाएगा। कोटेदार को 25 किग्राम गेहूं तथा 25 किग्राम चावल देने का निर्देश दिया गया है। इस दुख की घडी में तहसील प्रशासन पीडित परिवार के साथ है।