ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आयोजित हुई कार्यशाला

सुनील कुमार की रिपोर्ट

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में नवाचारी मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि नवाचारी  शिक्षण संवाद शिक्षकों के द्वारा नवीन संयुक्त प्रयास है जिसके द्वारा बेसिक विद्यालयों के अध्ययनरत बच्चों में शैक्षिक  संप्राप्ति  कैसे प्राप्त की जाए और विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा अपनाई गई विधियों को सार्वजनिक पटल पर कैसे रखा जाए जिससे अन्य शिक्षक एवं छात्र लाभान्वित हो सके ।मिशन के तहत  खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में विकास खण्ड के विभिन्न न्याय पंचायतों से संकुल प्रभारी एवं दो दो शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था । नवाचारी मिशन शिक्षण संवाद संपन्न हुआ।

विद्यालय स्तर पर शिक्षकों एवं छात्रों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जाए और अधिगम संप्राप्ति कैसे प्राप्त की जाए और इनमें आने वाली  समस्याओं का निराकरण किस प्रकार हो इस पर चर्चा की गई। आज के समाज में शिक्षक की विद्यालय में भूमिका किस प्रकार प्रतिस्थापित हो। छात्र उपस्थिति किस प्रकार बढे शिक्षक  अपनी  कर्तव्य निष्ठा के प्रति  किस प्रकार वफादार बने रहे इत्यादि पर शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। बच्चों की शिक्षा अधिगम संप्राप्ति किस प्रकार हो इस पर विशेष चर्चा की गयी। शिक्षक अभिभावक संपर्क स्थापित हो।

बरहनी एवं शाहबगंज से आए हुए शिक्षक सुधाकर सिंह, अभिषेक सिंह एवं मनीष तिवारी ने जो अपने विद्यालय में नवाचार एवं शिक्षण तकनीक, क्रियात्मक शोध करके शैक्षिक संप्राप्ति में उल्लेखनीय योगदान दिया है उस अनुभव को इस कार्यक्रम में अवगत कराया।इस दौरान यहां के शिक्षकों ने भी अपनी शिक्षण विधियों एवं सुझाव दिया एवं  संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य है हमारे बेसिक शिक्षा में ऐसे कई शिक्षक हैं जो नवीन विधियों का प्रयोग करके अपेक्षित परिणाम प्राप्त कर रहे हैं लेकिन वह सार्वजनिक मंच पर नहीं आ पा रहा है जिससे दूसरे शिक्षक एवं छात्र लाभान्वित हो सके उसी हेतु यह एक संयुक्त प्रयास है जिससे छात्रों की अधिगम संप्राप्ति हो सके एवं शिक्षकों की समाज में जो अवधारणा बन चुकी है  उस अवधारणा को  आदर्श शिक्षक  के रूप में  पुनः स्थापित करने एवं  शिक्षा में गुणवत्ता लाने की योजना है । इस कार्यक्रम के तहत जिन शिक्षकों की शिक्षण विधियां उपयुक्त पाई जाएगी उसे जिला एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित मंच पर रखा जाएगा ,जिससे अन्य शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैं और अपने विद्यालय में उस विधि का प्रयोग कर सकें।

संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदामा राम, सर्वेश नंदन त्रिपाठी, भोलानाथ पाल, लाल बहादुर मौर्य, रत्नेश कुमार, कविंद्र गौतम, श्याम कन्हैया, वरिष्ठ सहसमन्वयक केडी मिश्रा एवं संकुल प्रभारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *