सुनील कुमार की रिपोर्ट
नौगढ चन्दौली।जनपद सोनभद्र के चोपन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में मौजूद खनन राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय के मौजूदगी में दलित सांसद के साथ पार्टी के ही लोगों द्वारा किए गए दुर्बयवहार से क्षुब्ध स्थानीय बाजार के व्यवसाईयों ने गुरुवार को सायंकाल त्रिमुहानी पर प्रदर्शन करके आक्रोश का इजहार करते हुए दोषी नेताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की।
भाजपा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डा.आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे आयोजित प्रदर्शन के बाद एक निजी प्रतिष्ठान पर हुयी बैठक में वक्ताओ ने कहा कि सोनभद्र जिले में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही दलित सांसद को अपमानित किया गया है। जबकि मौके पर मौजूद खनन राज्य मंत्री व सोनभद्र जिले के सभी विधानसभाओं के विधायक गण मूक दर्शक बने रहे।
भाजपा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र अशोक मिश्रा के इशारे पर द्वेष की भावना से दलित सांसद को अपमानित किया गया है ।जिसे हम क्षेत्रवासी एकदम बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोषियों की गिरफ्तारी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन करने वालो में दिवाकर सिंह ,अजय जायसवाल ,अनिल जायसवाल, सत्तार अली, भुआल सेठ ,रितेश जायसवाल, पिंकी शर्मा, राहुल, शिवकुमार ,सूद्धू, राजकुमार ,आशीष ,दीपक, कमलाकांत ,राकेश सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल रहे।