राजभाषा संसदीय समिति में शामिल सांसदों की टीम ने दिए सुझाव
वाराणसी। सोमवार को राजभाषा संसदीय समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा वाराणसी स्थित केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी के किये गए कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा बैठक किया गया। जिन कार्यालयों का निरीक्षण किया गया उसमें पूर्वोत्तर रेलवे मंडल, भारतीय खाद्य निगम, एयर इंडिया, भारतीय संचार निगम लिमिटेड एवं भा. कृ. अनु. प्.- भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान शामिल रहे। निरीक्षण व बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक डॉ प्रसन्न कुमार पाटसानी, सांसद एवं समिति के सदस्य प्रदीप टम्टा, सांसद द्वारा की गई। इस समिति की बैठक का समन्वयन डॉ बिजेंद्र सिंह, निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान, वाराणसी ने किया। इस दौरान भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका सब्जी किरण का विमोचन समिति के संयोजक श्री पाटसानी ने किया। इस अवसर पर राजभाषा का संवैधानिक एवं कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागों को सुझाव दिए गए। इस कार्यक्रम में सभी सम्बंधित कार्यालयों ने हिंदी में किये गए कार्यों एवं प्रकाशनों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। समिति ने सभी संस्थानों में हिंदी में हो रहे कार्य की सराहना करते हुए संतोष प्रकट किया।