भरतपुर राजस्थान भरतपुर के आर्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों आत्मा की शांति के लिए
विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला जो भरतपुर के बिहारी जी मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर शहीद स्मारक पर पंहुचा और शहीद स्मारक पर शहीद
सैनिकों को पुष्प अर्पित किए।किला स्थित शहीद स्मारक पर विद्यार्थियों और स्कूल के शिक्षकों ने मोमबत्ती जलायी।
इस दौरान रैली में शामिल विद्यार्थियों ने आतंकी हमले के खिलाफ और देशभक्ति के नारे लगाये। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा , संरक्षक कपिल गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक गण अंजलि गुप्ता, योगेश सर , रत्ना मैम, सरतार मैम छात्र पुनीतअग्रवाल , परी अग्रवाल लोकेश माहेश्वरी, मोनिका मित्तल, मान्या गोयल, श्वेता खंडेलवाल चारु अग्रवाल, अर्पिता सोनी, जतिन लावानिया, जय कटारा, प्रतीक , समीर, अनंत खंडेलवाल, विशाल सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राआदि मौजूद थे।रैली में शामिल युवाओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए युवा छात्रों ने कहा कि भारत माता के अमर शहीदों का नाम सूरज चांद की तरह सदा प्रकाशमान रहेगा । भारत के इतिहास में इन वीरों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे । रैली के दौरान मार्ग में लोगों ने भी छात्र छात्राओं का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।