प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : जनपद में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने दो बच्चों संग राप्ती नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने महिला व बालिका को बचा लिया जबकि बालक नदी में लापता हो गया। जिसकी खोज खोताखोरों की मदद से पुलिस कर रही है।
कोतवाली भिनगा के क्षेत्र केशवापुर के निवासी नरेन्द्र कुमार का रविवार सुबह पत्नी शांति देवी से मामूली बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद पति नरेन्द्र कुमार अपनी भाभी को लेकर भिनगा चला गया। इसके कुछ देर बाद शांति देवी अपनी आठ वर्षीय बालिका कोमल व पांच साल के बालक अजय के साथ गांव के पास बह रही राप्ती नदी की ओर चली गई।
नदी के किनारे पहुंच कर उसने कोमल व अजय को राप्ती नदी में फेंक दिया। इसके बाद खुद भी नदी में छलांग लगा दी। आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला को नदी में छलांग लगाते हुए देख कर हो शोर मचाया।इस पर लोगों ने नदी में कूद कर महिला शांतिदेवी और बालिका कोमल को बाहर निकाल लिया। जबकि पांच वर्षीय बालक अजय गायब हो गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली भिनगा पुलिस ने खोताखोरों की मदद से नदी में बालक की खोज कराई जा रही है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।