राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गाँव के रहने वाले गरीब मज़दूर ने परिवारिक कलह के चलते कमरे मे लगे पंखे के हुक से लटक कर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह यादव ने बताया कि खुजौली गाँव मे गरीब परिवार का अर्जुन रावत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन करता था। सोमवार को किसी बात को लेकर पत्नी से घर में विवाद हो गया। दोपहर को पत्नी रामावती छोटे बेटे दिवाकर की दवा लेने क्लीनिक गई थी , बेटी महिमा व शालू अपने दादा जगदीश के घर गई हुईं थीं तभी मजदूर अर्जुन ने छत के कुन्ढे से रस्सी के सहारे लटक गया । दवा लेकर वापस लौटी पत्नी ने पति को लटकता देख शोर मचाया। शोर सुनकर दौडे पडोसियो ने मजदूर को फंदे से उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।