संदीप पांडेय की रिपोर्ट :
संतकबीरनगर : सोमवार को विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र के आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा में विद्यार्थियों ने लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली। बेलहर कला ब्लाक क्षेत्र के आदर्श जनता इन्टर कालेज पचपेड़वा में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है। मतदाता लोकतंत्र का भविष्य तय करता है।
उन्होंने कहा कि एक मतदाता जागरूक बनेगा तभी वो अपने वोट देने के हक का सही उपयोग कर पायेगा और तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। हर एक मतदाता का वोट कीमती है। हमारे एक वोट से ही हार जीत का फैसला होता है। इसलिए अपने वोट की अहमियत को समझें। और मतदान करना अपना कर्तव्य समझें। इस मौके पर महेन्द्र सिंह, मसलहुद्दीन, सुल्तान नूरूद्दीन, निसार अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।