गोरखपुर सीएम के शहर गोरखनाथ थाना की पुलिस के उपेक्षा का शिकार एक सैनिक का परिवार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नायक के पद पर कार्यरत जवान की होली उस वक़्त फीकी हो गयी जब उसकी दो बेटियों को लापरवाही से स्कार्पियो चला रहा चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। वंही घटना का वीडियो सामने आने के चार दिन बाद भी स्कार्पियो व चालक पुलिस की पहुंच से दूर है। फिलहाल दोनों बेटियों का इलाज एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर में चल रहा है । जंहा पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गोरखनाथ थाना अंतर्गत लक्षीपुर शान्तिपुरम निवासी चन्द्रशेखर मल्ल जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में नायक के पद पर सेना में कार्यरत हैं। विगत 21 मार्च की शाम तकरीबन 5 बजे श्री मल्ल की दोनों बेटियां नेहा व निधि समान लेने पास के ही मार्केट में जा रही थी। अभी वो अपने घर वाले रोड से मुख्य मार्ग पर मुड़ने ही वाली थीं कि पीछे से तेज लापरवाही से स्कार्पियो चालक ने ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जोरदार था कि दोनों बेटियां हवा में लगभग छः फीट तक उछल गयी और दूर जा कर सड़क के किनारे गिर गईं। जिससे दोनों को गम्भीर चोट आयी है। स्थानीय लोग घटना देख बेटियों को संभाले और परिजनों को सूचना दिया। वंही उधर स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित भाग निकला। घटना के बाद सैनिक के परिवार में मातम फैल गया और होली का रंग फीका हो गया।
परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चियों का इलाज एयरफोर्स हॉस्पिटल में कराया जा रहा है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बेटियों के पिता सेना में कार्यरत होने के बावजूद पुलिस ने तीन बार तहरीर बदलवाया फिर जा करके अपने मुताबिक तहरीर लिखवा कर मुकदमा पंजीकृत किया ।
उधर घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी गोरखनाथ थाने की पुलिस सफेद रंग की स्कार्पियो व चालक को घटना के 4 दिन बाद भी पता लगाने में नाकाम रही है। परिजनों का कहना है कि जब एक सैनिक के साथ सीएम के शहर में पुलिस ऐसा बर्ताव कर रही है तो आमजन के साथ क्या कर रही होगी ? इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।