राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : निगोहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निगोहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असरेन्द्रा गांव से अवैध शराब लेकर आ रहे दो युवकों को भारी मात्रा में यूरिया मिश्रीत कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज पाएं गए जिस पर वह जेल जा चुके हैं।
एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि साई नदी किनारे बसे गांव असरेन्द्रा से निगोहां के रहने वाले दो युवक शराब लेकर आ रहे है।सूचना के बाद एसओ निगोहां अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे जहां निगोहां गांव किनारे से घेराबन्दी कर दो युवकों को 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवकों के पास से 2 किलो युरिया खाद भी बरामद की गई।
पकड़े गए दोनो युवक निगोहां के रामबिलास व शिवम है जो पहले भी कई बार जेल जा चुके है। रामविलास पर निगोहां थाने पर दफा 60 समेत सात मुकदमे दर्ज पाए गए व शिवम पर भी दो मुकदमे दर्ज पाए गए। शनिवार को दोनो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।