हरिबंश चतुर्वेदी की रिपोर्ट :
आज़मगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ (ब्रमहौली ध्यान )गांव में स्थित प्राचीन मंदिर बाबा पातालनाथ में रुद्र महायज्ञ के आयोजन का आगाज हुआ । आज शनिवार को बाबा पातालनाथ के पूज्यनीय ब्रम्हचारी अमरनाथ गिरी महाराज के नेतृत्व में जल कलश यात्रा निकाली गई । जल कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। काशी क्षेत्र से आये विद्वान पंडित श्री हीरा मणि शास्त्रीय और आचार्य श्री राजकुमार त्रिपाठी जी समेत अन्य आचार्य सहयोगियों द्वारा मंत्रोचार करते हुए जल कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ ।
इस मंदिर पर रुद्र महायज्ञ का आयोजन कई विगत वर्षों से होता चला आ रहा है । जल कलश यात्रा के दौरान युवक , युवतिओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और भक्तिमय नारों के बीच आस पास का पूरा क्षेत्र गुजयमान रहा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय राय , कमलेश राय , मार्कण्डेय राय , राजेश राय , दीपक राय , कैलाश राय सहित सैकड़ों गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।