संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला गांव में शनिवार की दोपहर में अचानक तेज हवा के बीच आग लगने से आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। परिवार वाले किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाए। आग का कारण ज्ञात नहीं हो सका। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया। इस अगलगी में लाखों रुपये के समान, नकदी के अलावा एक बाइक के साथ ही दैनिक उपभोग की सारा सामान जलकर राख हो गया।
दोपहर में तेज हवा के बीच लच्छू टोला निवासी श्रीराम यादव की झोपड़ी से अचानक आग की लपटे निकलने लगी। अभी परिवार के लोग कुछ समझ पाते तेज हवा के झोंके से आग विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार वाले किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाए। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते देखते ही देखते आग की जद में शिव कुमार यादव, उमा शंकर यादव, सुदर्शन यादव, देवनाथ यादव, शिवदास, रामनाथ, पप्पू यादव रामनाथ यादव के झोपड़ियां आ गई। इन झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये के समान, खाद्यान्न, पशुओं के चारा व दैनिक उपभोग का सारा सामान सहित एक बाइक जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।