प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : सांसद दद्दन मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार भिनगा मे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत सांसद ने प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी लौह कला टेड एंव थारू इम्ब्राइडरी टेड के लाभार्थी को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि जन-जन के विकास के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जाता है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारें, और हर पात्र व्यक्ति को जरूर लाभान्वित करें तथा यह भी ध्यान रखें कि कोई भी गरीब, असहाय, बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वचिंत न रहने पावे।
मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इससे निश्चित ही प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को नए रोजगार प्राप्त होगें जिससे वे अपना जीवन खुसहाल तरीके से व आधुनिक रूप से बेेहतर कार्य करेंगें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जिसमे लौह कला टेªड के 25 एंव थारू इम्ब्राइडरी टेªड के 25 लाभार्थी को को टूल किट व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उक्त अवसर पर श्री मनोज कुमार मौर्य सहायक प्रवन्धक, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंन्द्र, श्रावस्ती व अन्य जनप्रतिनिनिध उपस्थित रहें।