राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : जनपद लखनऊ की निगोहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगहों से एक युवक को अवैध तमंचा व दूसरे को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।
एसओ निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि पहली सूचना मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे निगोहां के नारायण खेडा गांव से एक मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है। सूचना और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां गांव के बाहर से युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी मालियायत लाखों में आंकी गयी है।पकड़े गए युवक ने अपना नाम रज्जन रावत उर्फ राजा बातया। जो काफी समय से इस धंधे में संलिप्त था।
वहीं दूसरी सूचना देर रात भटपुरा गांव से मिली कि जहां भटपुरा मोड़ के पास से एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक के पास से 12 बोर अवैध तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनीश व पता भटपुरा गांव बातया।