संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस व स्वाट टीम ने मंगलवार की देर शाम संयुक्त अभियान में गाजीपुर जनपद के 12 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुनील यादव निवासी कोला जखनिया थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ रहे तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इसके पास
से एक पिस्टल, एक कारतूस व खोखा संग 20 हजार रुपये बरामद हुआ।
बुधवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि 31 दिसंबर को जीराबस्ती में 31 दिसंबर को डिलिवरी प्राइवेट लिमि. शाखा में हुई लूट को इस बदमाश ने अंजाम दिया था। इसके लिए इस जनपद सहित आसपास के जनपदों में कई लूट की घटना की है। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसे सूचना मिलने पर
एसओ नागेश उपाध्याय व स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय ने टीम के साथ उस समय भोजापुर के पास दबोचा जब वह साथियों के साथ किसी संगीन घटना को अंजाम देने वाला था। रोके जाने पर इसके पुलिस टीम पर फायर भी किया था। बाद में जवाबी कार्रवाई कर इसे दबोच लिया गया।