प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : फरियादियों की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारी गम्भीरता से सुने और समय सीमा के अन्तर्गत उन शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण ढगं से निस्तारण भी सुनिश्चित करें ताकि फरियादियों को बार बार तहसील मुख्यालय/जनपद मुख्यालय पर दौड भाग न करनी पडे।
उक्त निर्देश तहसील भिनगा में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुन कर उनका निराकरण करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि अब फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी, यदि किसी फरियादी द्वारा समय से निराकरण न करने की किसी अधिकारी/कर्मचारी की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बंधित अधिकारी /कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवायी सुनिश्चित की जाएगी । सम्पूर्ण समाधान दिसव में लौकिहा निवासनीय मंजू देवी उर्फ अनारकली ने बताया कि 13 जून 2018 को अपने जमीन की पैमाइश हेतु प्रर्थना पत्र तथा फीस भी जमा कर दिया था किन्तु आज तक पैमाइश नही हो पाई इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वही पर उपस्थित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इस लापरवाही के लिए सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व निरक्षक /लेखपाल को दण्डित किया जाए तथा तत्काल पैमाइश भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया । शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारीयों हस्तगत कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी चन्द्रमोहन र्गग (आई0ए0एस0) जिला विकास अधिकारी वी0के0 तिवारी, तहसीलदार राजकुमार पाण्डे ,मुख्यचिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ,परियोजना निदेशक, जिला प्रोवेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, एवं डूडा के जिला प्रवंधक राजकिशोर सहित तमाम विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसील इकौना में मुख्यविकास अधिकारी अवनीश राय के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पंन हुआ यहा पर कुल 129 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से मौके पर ही 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया । तहसील जमुनहा में अपरजिलाधिकारी योगानन्द पाण्डे कि अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया यहा पर कुल 19 शिकायते प्राप्त हुई , जिनमे से मौके पर ही 02 शिकायतो का निस्तारण किया ।