प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आगामी लोक सभा निर्वाचन-2019 सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्व है इसलिए जनपद के समस्त पतदेस्थलों पर हुआ ई0वी0एम0-वी0वी0 पैट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार ही निर्वाचन के सभी कार्य सम्पादित कराई जायेगी। यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के साथ ई0वी0एम0-वी0वी0 पैट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने दी है।
उन्होने जोर देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार जिले में पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता, शान्तिपूर्ण एवं निर्विध्न ढ़ग से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने बताया कि आगामी 23 एवं 24 फरवरी,2019 को सभी मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी अपने अपने बूथो पर उपस्थिति होकर नाम घटाने व बढाने तथा संशोधन करेंगे।
सभी ग्राम पंचायतो में दो-दो वोटर लिस्ट इसबार उपलब्ध कराई गई है जो वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान के पास रहेगाी। सेवा व शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता हेल्पलाईन नम्बर 1950 का संचालन किया है। इसपर कोई भी व्यक्ति कोई भी व्यक्ति निर्वाचन सम्बन्धित दे सकता है व अपनी शिकायत दर्ज भी कराया जा सकता है। 01 जनवरी,2019 तक जो युवा /छात्र /छात्राएं 18 वर्ष की आयु पुरा कर चुके है उन्हे फार्म-6 भराकर मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त बी0यल0ओ0 को दिये गये है।
उन्होने बताया कि यदि किसी मतदाता का एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची पर नाम है तो फार्म-7 भरवाकर उससे हटवाया जाये। यदि मतदाता के विवरण में कोई त्रुटी हो तो फार्म-08 भरकर संशोधन कराया जाये। यदि मतदाता के निवास स्थान में परिवर्तन हुआ हो तो फार्म-6 (विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन की दशा में) या फार्म-08। एक ही विधान सभा क्षेत्र में परिवर्तन की दशा में ) भर कर तत्काल मतदाता आवेदन करें।
जिलानिर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0-वी0वी0 पैट प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति प्रेस प्रतिनिधियों से ई0वी0एम0-वी0वी0 पैट से मत देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है। इस दौरान उपजिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिला मजिस्ट्रेट धीरज श्रीवास्तव, सहायक जिलानिर्वाचन अधिकारी छोटेलाल एवं वरिष्ठ सहायक सुनील श्रीवास्तव सहित निर्वाचन कर्मी एवं प्रेस-प्रतिनिधि बन्धू उपस्थिति रहें।