प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : जिला मुख्यालय भिनगा के जूनियर माध्यमिक विद्यालय के प्ले ग्राउंड में श्री अरविंदो सोसायटी व बेसिक शिक्षा ने मिलकर इनोवेटिव पाठशाला, शिक्षा में शून्य निवेश नवाचारो व शिक्षकों के सम्मान समारोह के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया।पूर्व में अरविंदो सोसायटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर स्वयं प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित एक विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण माह सितंबर 2018 में ही ले चुके थे और परिणाम स्वरूप उन विद्यालयों के ज्यादातर शिक्षक पाठ योजना के माध्यम से जिसमे उन्ही शून्य निवेश नवाचारों को क्रमबद्ध तरीके से संरेखित किया गया।
अध्यापन का कार्य करने लगे जिसके लिए सोसायटी ने उन विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के इनोवेटिव पाठशाला के पुस्तको का भी वितरण किया था। इस सोसायटी ने एक एप्प भी लांच किया जिसके द्वारा बैठे बैठे किस नवाचारों कितने अच्छे तरीके से पाठ योजना में सम्मिलित किया जा सकता है ये जान सकता है। माह जनवरी में सोसायटी ने इसी प्रशिक्षण को पूरे जनपद में कराने का कार्य किया। इसका क्रियान्वन अभी शुरू भी नही हुआ था कि सोसायटी और बेसिक शिक्षा श्रावस्ती ने शिक्षकों को संम्मानित करने का निर्णय लिया जिसमे ये निर्धारित किया गया कि जो भी शिक्षक इनोवेटिव् पाठशाला के पाठ योजना के तहत अध्यापन का कार्य कर रहें है उन्हें और जो अपने विद्यालयों में अरविंदो सोसायटी द्वारा जो नवाचार बताये गए उनका क्रियान्वन कर रहे है उनमे टॉप 50 लोगों को सर्टिफिकेट के साथ संम्मानित कराएंगे और सभी विकास खंड मिलकर 10 शिक्षकों को चुना जाएगा। इनोवेटिव पाठशाला के तहत शिक्षा को सबसे बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षक अग्रसर हुए। कुछ ऐसे भी शिक्षको को आमंत्रित किया गया जो कुछ अलग नवाचार जो शून्य निवेश पर आधारित रहे हैं ताकि उनकी केस स्टडी बनवाकर हम उन्हें आगे बढ़वा पाएं।
लगभग 470 शिक्षकों ने अपनी पाठ योजना व शून्य निवेश नवाचारों के क्रियान्वयन की फाइल जमा करी और उन्ही फाइल में से उन्ही में से 100 शिक्षकों को प्रदर्शनी में प्रस्तुतकर्ता के रूप में चुना गया जिसमे सभी ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया और बड़े अनोखे अनोखे टी एल का प्रदर्शन किया। टॉप 50 व टॉप 10 भी जो शून्य निवेश नवाचार व इनोवेटिव पाठशाला के सारे पैरामीटर पर लगभग खरे उतरे उनको चुना गया।
प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विकासखण्ड के स्टाल का निरीक्षण किया व सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उन सभी 50 शिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया और टॉप 10 को शील्ड व 50 अन्य शिक्षकों को मैडल देकर सम्मानित किया। जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विकास खण्ड इकौना से मिथलेश मिश्रा व तृप्ति बाजपाई,विकास खण्ड गिलौला से प्रियंका मिश्र, ज्योति,सोमपिल, विकास खण्ड जमुनहा से शारदा यादव, अंकिता सिंह, शिल्पी श्रीवास्तव, विकास खण्ड हरिहरपुररानी से वर्तिका , मोनी, रोशन जहाँ, हर्षित,अंकित व विकास खण्ड सिरसिया से अमीषा पटेल, रत्नेश, हिमांशु, दिवाकर आदि प्रमुख रूप से सम्मानित किये गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिसमे शिक्षकों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता रहे। जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अरविंदो सोसायटी के प्रशिक्षकों को धन्यवाद किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनील तिवारी ने कहा पाठ्य योजना के तहत नवाचारों का क्रियान्वयन एक अनोखी पहल है।आखिरी में अरविंदो सोसायटी ने सभी शिक्षकों सहृदय आभार प्रकट करते हुए इससे बड़े प्रोग्राम कराने की बात कही।