संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के संसार टोला (जयप्रकाश नगर) गांव में आज सुबह एक मां ने अपने पन्द्रह वर्षीय पुत्री की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। संसार टोला निवासी राजभूषण यादव संसार टोला चट्टी पर ट्रैक्टर की ट्राली बनाने का अपना गैराज खोले है। उसी से परिवार का भरण पोषण चलता है। परिवार के समक्ष कोई आर्थिक परेशानी नहीं है।
बुधवार की सुबह राजभूषण घर से उठकर संसार टोला चट्टी पर चाय पीने गये थे। घर वापस आये तो उनकी पन्द्रह वर्षीय बेटी प्रिया खून से लथपथ छटपटा रही थी। राजभूषण ने अपनी पत्नी चिंता देवी से पूछा कि इसकी गर्दन किसने काटा है तो चिंता देवी ने बताया कि मैंने इसकी गर्दन कुल्हाड़ी से काटा है। राजभूषण यादव ने आस-पास के लोगों के सहयोग से बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सोनबरसा अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया है।