आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :
वाराणसी : खबर वाराणसी से है। मंगलवार को कैंट थाना अंतर्गत पड़ने वाले तार गली डीठोरी महाल अर्दली बाजार मोहल्ले के लगभग सैकड़ों लोग केंट थाने पर किए प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान एक परिवार द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद, के नारे लगाते हुए देश विरोधी हरकत को अंजाम देने के संदर्भ में लिखित तहरीर थाना कैंट के प्रभारी को दिया। एक परिवार के ही कुछ लोग हैं जो कि पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए देश विरोधी नारे लगा रहे थे और बीती रात मोहल्ले में अगल-बगल के लोगों पर ईटा पत्थर फेंककर उनके साथ मारपीट की गई, जिनके नाम मुख्य रूप से हैं आरिफ अली उर्फ सनी, बाकर अली उर्फ हनी, मोहम्मद अली, फिरोजा बेगम पत्नी जाकिर अली, आदि यह सब मोहल्ले वालों को गंदी गंदी गाली देकर उनके ऊपर जान से मारने की धमकी आए दिन दिया करते हैं।
यह पूरा परिवार मुख्य रूप से हनी उर्फ बाकर अली माता फिरोजा बेगम पिता जाकिर अली, जो कि हमारे पैगंबर के इमाम को गाली बकते हैं इन्होंने इस हद तक हद कर दी है कि कुत्ते के नाम पर गंदगी इस कदर फैलाते हैं कि लोगों के घर में पेशाब, पॉलिथीन, व मल मूत्र, आदि घरों में फेंक दिया करते हैं। और विरोध करने पर मां बहन और बेटियों की देख लेने की गाली देकर धमकी देते हैं। हमारे घर की बच्चियां जब पढ़ने जाती हैं तो उनको कहते हैं कि हमारे हिसाब से रहो नहीं तो तुम्हें कहीं का मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। जिससे वहां की पढ़ने वाली लड़कियां शारीरिक व मानसिक रूप से पीड़ित है। जिसको लेकर के उन्होंने आज मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी और बताया कि इस प्रकार के देश विरोधी नारे लगाए जाने के बावजूद भी इस प्रकार के प्रवृत्ति के लोगों पर प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। लिहाजा हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगाए वरना आने वाले समय में कोई भी बड़ी घटना को यह लोग बड़ा अंजाम दे सकते हैं जिसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की हो।