वागीश कुमार की रिपोर्ट :
सुल्तानपुर : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत ईवीएम तथा वीवी पैट के जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार 20 फरवरी को मण्डी परिषद सुलतानपुर, में पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक, रेलवे स्टेशन सुलतानपुर में अपरान्ह् 12ः30 से 2ः30 बजे तक एवं भारतीय स्टेट बैंक परिसर में अपरान्ह् 03 बजे से 4ः30 बजे तक ईवीएम तथा वीवी पैट लगाकर सम्बन्धित समस्त स्टाफ व किसान, व्यापारीगण आदि को प्रशिक्षित सम्बन्धित मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी को गनपत सहाय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 12ः30 बजे तक तथा राजकीय आईटीआई में अपरान्ह् 1ः30 बजे से अपरान्ह् 3ः30 बजे तक समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को ईवीएम तथा वीवी पैट का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को केएनआईटी परिसर सुलतानपुर के समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से अपरान्ह् 01ः30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जब कि 22 को चीनी मील सुलतानपुर में प्रधान प्रबन्धक, चीनी मील के समस्त स्टाफ एवं उपभोक्तागण को जागरूक किये जाने हेतु प्रशिक्षण क्रमशः पूर्वान्ह् 10ः30 से अपरान्ह् 1ः30 बजे तक एवं अपरान्ह् 02ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक ईवीएम एवं वीवी पैट का सजीव प्रदर्शन कराकर मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी तथा इसकी विशेषता के बारे में बताया जायेगा।