वागीश कुमार की रिपोर्ट :
सुल्तानपुर : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(लो0स0सा0नि0-2019 तथा समस्त पुलिस उपाधीक्षक को द्वितीय दिवस लीडरशिप और मोटीवेशनल (नेतृत्व और प्रेरणा) विषय पर कार्यशाला का आयोजित की गयी, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा व प्रशिक्षक रोहित सिंह ने जनपद के विभिन्न प्रशिक्षकों को आपसी टकराव, आपसी टकराव का प्रबंधन, निर्णय लेने के तरीके, प्रत्याशित एवं अप्रत्याशित स्थितियों में प्रबंधन, विभिन्न स्थितियों अनुकूलता, सभी स्थितियों में अभिप्रेरित रहने सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रोजेक्टर पर क्लीपिंग/स्टोरी को दिखाकर वृहद जानकारी दी गयी।
वरिष्ठ प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने लीडरशिप और मोटीवेशनल के सम्बन्ध में विभिन्न आयामों से उपस्थित अधिकारियों को जागरूक किया और अधिकारियों से चलाये गये क्लीपिंग/स्टोरी के सम्बन्ध में फीडबैक भी लेते रहे तथा प्रतिभागिता व दृश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18, 19 व 20 फरवरी (तीन दिवसीय) प्रशिक्षण जनपद स्तर पर आयोजित किये जाने के क्रम दूसरे दिन वृहद जानकारी दी गयी। 20 फरवरी को भी वृहद जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा, जिसमें अन्य विषयों पर जानकारियां दी जायेगीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, उप जिलाधिकारी जयकरन, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद, जिला दिव्यांगजन अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू, सीओ सिटी श्याम देव, सहित समस्त पुलिस उपाधीक्षक व नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।