अंबालिका इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज के अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलाजी कालेज में ‘‘एक्सप्रेशन’’ इन्टरनेशनल कांफ्रेस का शुक्रवार को शुभारम्भ मुख्य अतिथि एमएनएनआईटी प्रयागराज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष ए०के०मिश्रा व सीईओ अम्बिका मिश्रा ने दीप प्रज्जवल कर किया। जिसके बाद राष्ट्रगान एवं पुलवामा के सभी शहीदों को श्रृंद्धाजंलि अर्पित की गयी।

मुख्य अतिथि ए०के०मिश्रा ने कहा कि बड़ा दृष्टिकोण रखना और उसका प्रभावी क्रियान्वयन करना ही नवाचार का एक स्वरुप है। कांफ्रेंस में पूरे देश से आये शिक्षकों एवं शोध विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में अंबिका मिश्रा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुये सभी से अंबालिका के छात्रों द्वारा किये गये नवाचारों से संबधित तथ्यों को साझा किया। इसके बाद ओमपाल सिंह ने सामाजिक नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किये। इसी श्रृंखला में प्रो० वी०के० सिंह ने महान वैज्ञानिक एडीसन का उदाहरण देते हुये छात्रों को बताया कि विद्यार्थियों द्वारा अपने घर एवं आसपास आने वाली समस्याओं एवं उनसे जुड़े हुये समाधानों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना ही नवाचार है।

इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हुये लगभग 200 शोधार्थियों ने विभिन्न विधाओं पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुये भारत के भावी भविष्य के निर्धारण की रूपरेखा तैयार की। निदेशक आलोक मिश्रा ने बताया कि काफ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को ‘टेक कार्निवल एवं टेक बज्ज” एवमं रविवार को सांस्कृतोत्सव”आह्रवान”कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों इलेक्ट्रानिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो०वी के सिहं,जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो०आबिद हलीम,प्रो०यू एस पांडे,अमरनाथ,ऊषा बाजपेयी,ओमपाल सिहं ने भी काफ्रेंस में अपने विचार व्यक्त किये।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *