राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : विद्युत सब स्टेशन कि 33 केवी लाइन आये दिन फाल्ट होने के कारण विधुत्त उपभोक्ताओं को घण्टो बिजलीं के लिए परेशानी उठानी पड़ती हैं। पिछले सप्ताह ही बछरावां से पोषित 33 के वीं लाइन में जलाल पुर के पास केबिल बॉक्स में ख़राबी के कारण लगभग 5 घण्टे बिजलीं बन्द रही। शुक्रवार को दोपहर लगभग 1 बजे एक बार फिर से जलालपुर के पास ही केबिल बॉक्स मे आई खराबी के चलते निगोहां पावर हाउस पूरी तरह से ठप्प हो गया।
इस दौरान लगभग सात हजार उपभोक्ता 5 घण्टे बिजलीं के लिए तरसते रहे। मिली जानकारी के अनुसार बछरावां से पोषित 33 केवी लाइन जलालपुर के पास केबल बॉक्स में फाल्ट आ जाने के कारण लगभग एक बजे ब्रेक डाउन हो गया जिसके चलते निगोहा सब स्टेशन के सभी फीडर बंद हो गए और लगभग सात हजार लोग बिजली के लिए तरसते रहे। देर शाम लेसा की टीम ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट केबल बॉक्स को ठीक किया। तब जाकर शाम 5:30 बजे लाइन चालू हुई।
इस दौरान निगोहां कस्बा व् दयालपुर मस्तीपुर पुरहिया हरिहरपुर पटसा टोल प्लाजा लालपुर सहित दर्जनों गांवों की आपूर्ति ठप रही।जेई आर एन वर्मा ने बताया कि फाल्ट सही कराकर बिजलीं चालू करा दी गयी है।