प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : तहसील जमुनहा में नवागंतुक पीसीएस अधिकारी, उपजिलाधिकारी मायाशंकर यादव ने संभाला पद भार। सरकार की नीतियों को आम नागरिक तक पहुंचाना है और लोगों को न्याय मिले यह मेरी प्राथमिकता होगी उक्त वक्तब्य बोलते हुए नवागंतुक एसडीएम मायाशंकर यादव ने जमुनहा तहसील का पदभार ग्रहण करते समय कही। इसके पहले वे गोंडा , लखीमपुर , मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर के उपजिलाधिकारी रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तहसील के सभी पटलों का निरीक्षण किया, वहीं अपने अधीनस्तो के साथ बैठक कर शासन के मंशानुसारनुरूप समय से सभी कार्यों को सम्पादन करने का निर्देश दिया । इस मौके पर तहसीलदार जमुनहा नारायन सिंह, नायब तहसील दार जानकी प्रसाद शुक्ला आदि तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।