जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा “विधिक साक्षरता समाज के लिये संजीवनी”

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन मे जूनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़िया, रमनगरा, ब्लाक गिलौला तहसील- इकौना जनपद श्रावस्ती में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शैलेश पाण्डेय , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के द्वारा  किया गया।उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती शैलेश पाण्डेय ने बताया कि विधिक साक्षरता समाज के लिये संजीवनी है। उन्होने कहा कि इंसाफ अदालतो से बाहर निकलकर आम जनता  तक पहुॅचे यही शिविर का मूल उद्येश्य है।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती  ने बताया कि लोगो को संविधान प्रदत्त अधिकारो का ज्ञान और त्वरित न्याय दिलाने मे इन शिविरो की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि इससे मौके पर ही छोटे विवादो का समाधान हो जाता है जिससे लोगो को अदालत तक नही जाना पड़ता है। उन्होने यह भी कहा कि समाज मे ऐसे वातावरण का सृजन करना चाहिऐ जिससे समस्या रहित वातावरण बन सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती ने लोगो का आवाह्न किया कि वे न्याय के प्रति आस्था रखे और छोटे विवादो से समाज को सुरक्षित करने का प्रयास करे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती ने बताया कि न्यायिक अधिकारी सर्व सुलभ न्याय के लिये कृतसंकल्प है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से यह शिविर न्यायिक प्रक्रिया में मील का पत्थर प्रमाणित होगा।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती जानकारी देते हुए कहा कि समाज मे व्याप्त सामाजिक कुरीतियां जैसे अंधविश्वास ,बाल विवाह ,घरेलू हिंसा, बच्चो के लैंगिक शोषण व नाबालिगों से संबंधित विषयो पर चर्चा कर कानूनी प्रावधानों व अधिकारो की जानकारी देकर जागरूक किया।

उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती श्री शैलेश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग मे भी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनों को दी जाने वाली सुविधाओ व अपने कानूनन अधिकार के विषय मे भी अनभिज्ञ है। उन्होने महिलाओ के  घरेलू विवाद एवं अधिकार लोक उपयोगी सेवा ,जिला विधिक परार्मश केन्द्र योजना, आपसी विवाद ,संपत्ति का विवाद तथा कल्याण अधिनियम 2007,के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.03.2019 के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उक्त कार्यक्रम में  राम दयाल वर्मातहसीलदार इकौना.. ने लैगिक शोषण ,टोनही प्रताणना,नाबालिग अपराध पर जागरूक किया। महिला समूह को जाकर देते हुए बताया गया कि समूह का काम केवल मध्याह्न भोजन और रेडी टू इट तक नही महिलाओ को उनके अधिकार और हक दिलाना है।

उक्त कार्यक्रम में शिवधन मिश्रा ग्राम समाज कल्याण ने बताया कि लोक शिक्षा केन्द्र की गतिविधियां केवल पढ़ने लिखने तक ही सीमित नही है। जानकरी के अभाव मे महिला हमेशा चुप्पी साधे रहती है और इसके दुष्परिणाम भविष्य मे उन्हें भुगतने पड़ते है। महिला हिंसा अधिनियम के बारे मे बताया और उनको दिये गयो अधिकारो के लिये आगे को कहा। उक्त कार्यक्रम में शिव कुमार प्रधान ,राजेन्द्र प्रसाद  च्ण्स्ण्टण् रवीन्द्र नाथ तिवारी लेखपाल   आदि उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *