प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम के अन्तर्गत छूटे हुए अर्ह मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने हेतु दो विशेष कैम्प समस्त पोलिंग स्टेशनों पर 23 फरवरी, 2019 (शनिवार) एवं 24 फरवरी( रविवार) को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें अर्ह मतदाता अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु पहुंच सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के छूटे हुए अर्ह मतदाताओं तथा 18-19 वर्ष के आयु समूह के वंचित रह गये पात्र मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए आवेदकों से प्रारूप-6 प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाम शामिल करने हेतु समस्त पोलिंग स्टशनों पर 23 व 24 फरवरी को विशेष कैम्प में अपना नाम सम्मिलित करा सकता है।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त तिथियों पर आयोजित विशेष कैम्प हेतु बीएलओ एवं सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं पर्याप्त मात्रा में फार्मों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।