प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पादित कराये जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रिटर्निग आफिसरों आदि दूसरे दिन का प्रशिक्षण कराया गया लीडर शिप एण्ड मोटिवेशनल टेªनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग/मुख्यनिर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा नामित मुख्य प्रशिक्षक पल्लवी शिवहरे ने बारीकी से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक की प्रक्रिया को गहनता से बताया ।
लीडर शिप एण्ड मोटिवेशनल टेªनिंग के दूसरे दिन जनपद स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य निधारण समस्या समाधान, उत्पे्ररण लीडर शिप के व्यावहारिक गुण आदि के बारे में विभिन्न खेलो और वीडियों के माध्यम से मुख्य ट्रेनर ने जोनल अधिकारियों/प्रभारी अधिकारियों, जीवन को सन्तुलित बनाने के विभिन्न बिन्दु जैसेस्वास्थ्य,परिवार,भौतिक ,पर्यावरण, कैरियर, व्यक्तिगत प्रगति आदि में प्रयास करने के महत्व को बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्वाचन में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सह रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों व सह प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्य प्रारम्भ होने से मतगणना कार्य तक की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और वे निर्वाचन कार्य की ऋण है इस लिए उनको सौपे गये दायित्वों का प्रशिक्षण वे बारीकी से ले ताकि वे बेझिझक अपने दायित्वो का निर्वहन करके आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2019 को व्यवस्था पूर्ण, शान्ति पूर्ण, निर्विध्न, पारर्दशी एवं आयोग के मंशानुरूप सम्पन्न कराया जा सके।उक्त बैठक में अपरजिलाधिकारी योगानन्द पाण्डे, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।